Advertisement

VIDEO : उनादकट के साथ हुआ खिलवाड़, अनुज रावत ने आगे बढ़कर लगाए छक्के

Anuj Rawat hits 2 consecutive sixes against jaydev unadkat: जयदेव उनादकट मुंबई इंडियंस के लिए सीज़न का अपना पहला मैच खेल रहे थे लेकिन उनके पहले ही ओवर में आरसीबी के ओपनर अनुज रावत ने छक्कों की झड़ी लगा दी।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : उनादकट के साथ हुआ खिलवाड़, अनुज रावत ने आगे बढ़कर लगाए छक्के
Cricket Image for VIDEO : उनादकट के साथ हुआ खिलवाड़, अनुज रावत ने आगे बढ़कर लगाए छक्के (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 09, 2022 • 11:29 PM

आईपीएल 2022 के 18वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराकर अपना विजयरथ ज़ारी रखा है। इस हार के साथ ही रोहित शर्मा की मुंबई लगातार चौथा मैच हार गई और अंक तालिका में भी अब वो 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने दो बदलवा किए लेकिन वो बदलाव भी किसी काम ना आए।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 09, 2022 • 11:29 PM

टाइमल मिल्स की जगह टीम में शामिल किए गए जयदेव उनादकट अपनी छाप छोड़ने में असफल रहे। उनादकट जब गेंदबाज़ी के लिए आए तो उनके पहले ही ओवर में आरसीबी के ओपनर अनुज रावत ने छक्कों की बारिश कर दी। उनादकट पारी का दूसरा ओवर करने आए और पहली तीन गेंदें उन्होंने ठिकाने पर डाली लेकिन अगली दो गेंदों पर अनुज रावत ने उनके साथ बच्चों जैसा खिलवाड़ किया।

Trending

22 साल के अनुज रावत ने उनादकट की स्पीड का मज़ाक बनाते हुए उन्हें आगे निकल निकलकर छक्के लगाए। उनके छक्के देखकर लगा कि वो किसी स्पिनर के खिलाफ आगे बढ़कर छक्के लगा रहे थे। हालांकि, इन दो छक्कों के बाद जब उनादकट अपना आखिरी ओवर करने आए तो भी अनुज ने उन्हें बाउंड्री के पार पहुंचाकर 6 रन बटोरे।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

हालांकि, बाद में उनादकट ने थोड़ी अच्छी गेंदबाज़ी की जिसके चलते उनके आंकड़े कुछ सुधरे हुए दिखे। कुल मिलाकर अपने 4 ओवर में उन्होंने 30 रन देकर सिर्फ 1 विकेट लिया। वहीं, अनुज रावत ने अपनी टीम के लिए मैच विनिंग पारी खेलते हुए 47 गेंदों में 66 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के लगाए। 

Advertisement

Advertisement