नई दिल्ली, 23 मई (CRICKETNMORE): बीते साल नम्बर में जब दक्षिण अफ्रीकी टीम एकदिवसीय और टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत में आई थी, तब इस सीरीज का टी-20 अभ्यास मैच फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाना था लेकिन कानूनी अड़चनों के कारण अंतिम समय में यह मैच पालम स्थित सर्विसेज के मैदान पर शिफ्ट कर दिया गया था।
यह मैदान भारतीय वायुसेना की देखरेख में है और सर्विसेज की रणजी टीम अपने घरेलू मैच यहीं खेलती है। सर्विसेज ने आनन-फानन में इस मैच की तैयारी की और एक अच्छे वातावरण में मैच शुरू हुआ। उसी दिन अनुराग ठाकुर को वर्ल्ड इकोनॉमी फोरम में हिस्सा लेने के लिए जेनेवा जाना था। फ्लाइट का टाइम हो गया था लेकिन अनुराग समय कम होने के बावजूद पालम मैदान पहुंचे और वहां की व्यवस्था का हाल लिया।
मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ने कम समय में अच्छी व्यवस्था के लिए सर्विसेज की तारीफ की और साथ ही इस बात का भी खुलासा किया कि पांच नवम्बर होने वाली विशेष आम बैठक में शशांक मनोहर को बीसीसीआई का नया अध्यक्ष चुना जाएगा। अनुराग का यह दौरा मीडिया के लिए काफी लाभकारी साबित हुआ क्योंकि उसे एक बड़ी खबर मिल गई थी। अनुराग की खासियत यही रही है कि वह सही वक्त पर सही बात करते हैं।