टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के शुरू होने में लगभग एक हफ्ते का समय बचा है और ऐसे में भविष्यवाणियों का दौर भी शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मॉर्गन ने भी टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के चैंपियन को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर दी है। मॉर्गन को लगता है कि फरवरी और मार्च में होने वाले वर्ल्ड कप में भारत को हराना सबसे मुश्किल होगा।
मॉर्गन ने भारतीय टीम को आने वाले बीस टीमों के टूर्नामेंट का पसंदीदा बताने के पीछे एक कारण ये बताया कि टीम को अपने जाने-पहचाने घरेलू हालात में खेलना होगा। उन्होंने ये भी बताया कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम में एक संतुलित स्क्वाड है और टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों विभागों को कवर करते हैं। ऐसे में उनका कहना है कि इस टीम को हराना बहुत मुश्किल होगा।
मॉर्गन ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से बातचीत करते हुए कहा,"मुझे लगता है कि सबसे पसंदीदा टीम भारत है। घरेलू हालात में अगर वो आखिर तक जाते हैं तो उन्हें भारत के बाहर एक भी मैच नहीं खेलना पड़ेगा। जब आप टी-20 के बारे में सोचते हैं, तो आप टूर्नामेंट में जाने से पहले इस अनिश्चितता को खत्म करना चाहते हैं कि क्या हो सकता है। इसका मतलब है कि टॉप-ऑर्डर के बल्लेबाज जो आक्रामक हों, मिडिल-ऑर्डर के बल्लेबाज जो धीमी विकेट पर स्पिन खेल सकें और पावर हिटर भी हों, स्पिनर जो दोनों तरफ गेंद घुमा सकें, आदर्श रूप से कम से कम एक रिस्ट स्पिनर, और फिर वेरिएशन वाले तेज गेंदबाज, बाएं हाथ के, दाएं हाथ के, जो डेथ ओवरों में गेंदबाजी कर सकें।"