दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 288 रनों का लक्ष्य मिला और हमेशा की तरह विराट कोहली एक बार फिर टीम की बल्लेबाज़ी को संभालते हुए दिखे। ये मैच देखने के लिए विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा और उनकी बेटी वामिका भी पहुंचे हुए हैं।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही विराट ने अपना अर्द्धशतक पूरा किया तो उनकी पत्नी अनुष्का और वामिका कैमरे के सामने आ गए। इसके बाद विराट का सेलिब्रेशन देखने लायक था जबकि अनुष्का भी वामिका को ये कहते हुए दिखाई दीं कि वो देखो पापा ने हाफ सेंचुरी लगा दी है।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही विराट ने ये बेबी सेलिब्रेशन किया तो सोशल मीडिया पर 'वामिका' ट्रेंड होने लगा। वहीं अगर इस मैच की बात करें तो अगर जीतना है तो भारतीय टीम को विराट से अर्द्धशतक नहीं बल्कि शतक चाहिए होगा।
Virat Kohli dedicated his 50 to his daughter Vamika #Vamika #ViratKohlipic.twitter.com/IEpYdJz7aJ
— CRICKET VIDEOS (@AbdullahNeaz) January 23, 2022