भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी ग्रुप मैच को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, जो विराट कोहली की पत्नी भी हैं, दुबई पहुंची हुई थीं। इस दौरान वो अपने पति से एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रही थीं लेकिन विराट सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान कई बार कैमरामैन ने अनुष्का को कैमरा पर लाने की कोशिश की और तभी एक मूमेंट और कैमरा में कैद हो गया जिसमें अनुष्का रितिका और उनके बेटे अहान से मिलती हुई दिखीं।
इस समय सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो रोहित और रितिका के नवजात बेटे अहान से मिल रही हैं। इस वीडियो में, रोहित की पत्नी रितिका सजदेह को अहान को गोद में लिए देखा जा सकता है, जबकि अनुष्का तीन महीने के बच्चे के साथ प्यार से बातचीत कर रही हैं। य़े वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
It's confirm she is Ritika bhabhi with Ahaan. https://t.co/uBVeUWvYWg
— (@rushiii_12) March 2, 2025
वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए इस मैच की बात करें तो स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के 5-42 के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार अपनी तीसरी जीत हासिल की और इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने अपने ग्रुप में पहला स्थान भी पक्का कर लिया जिसका मतलब ये है कि अब पहले सेमीफाइनल में उनकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होगी।