Advertisement

VIDEO: स्टेडियम में गूंज रहे थे धोनी-धोनी के नारे, अनुष्का बोली- 'लोग उसे बहुत प्यार करते हैं'

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के घर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 8 रनों से जीत दर्ज करके एक और जीत हासिल कर ली। इस मैच में ऐसा लगा ही नहीं कि सीएसके बैंगलौर में खेल रही है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO: स्टेडियम में गूंज रहे थे धोनी-धोनी के नारे, अनुष्का बोली- 'लोग उसे बहुत
Cricket Image for VIDEO: स्टेडियम में गूंज रहे थे धोनी-धोनी के नारे, अनुष्का बोली- 'लोग उसे बहुत (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 18, 2023 • 02:51 PM

आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। ये मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया लेकिन आरसीबी से ज्यादा इस मैच में चेन्नई की टीम को सपोर्ट मिला और वजह सिर्फ एक खिलाड़ी था और वो एमएस धोनी थे। इस मैच में एमएस धोनी सिर्फ 1 गेंद ही खेल पाए लेकिन जब वो बल्लेबाजी करने के लिए आए तो नजारा देखने वाला था।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 18, 2023 • 02:51 PM

ये मैच देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी स्टैंड्स में मौजूद थीं लेकिन उन्हें आरसीबी के लिए ज्यादा चीयर करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आए तो पूरा चिन्नास्वामी स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा और ये नजारा देखकर अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गई और उनका एक वीडियो वायरल हो गया।

Trending

इस वीडियो में अनुष्क मुस्कुराते हुए बगल में बैठे अपने साथियों से कहती हैं, "वो उससे बहुत प्यार करते हैं।" अनुष्का एमएस धोनी की लोकप्रियता को पहले से ही जानती हैं लेकिन इस मैच में उन्हें एक और बार इसके बारे में पता चल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। 

Also Read: IPL T20 Points Table

वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 226 रनों का स्कोर बनाया था जवाब में आरसीबी की टीम ने विराट कोहली और महिपाल लोमरोर को पावरप्ले में ही गंवा दिया था लेकिन इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल और फाफ डु प्लेसिस ने चौके-छक्कों की ऐसी प्रदर्शनी लगाई कि एमएस धोनी के भी रंग उड़ गए थे लेकिन इन दोनों के आउट होते ही मैच का रुख पलट गया और सीएसके ने 8 रन से ये मैच जीत लिया। मैक्सवेल ने आउट होने से पहले 36 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और आठ छक्के शामिल थे जबकि डु प्लेसिस ने 33 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 126 रन की सनसनीखेज साझेदारी हुई थी।

Advertisement

Advertisement