आईपीएल 2023 के 24वें मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर को 8 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल कर ली। ये मैच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेला गया लेकिन आरसीबी से ज्यादा इस मैच में चेन्नई की टीम को सपोर्ट मिला और वजह सिर्फ एक खिलाड़ी था और वो एमएस धोनी थे। इस मैच में एमएस धोनी सिर्फ 1 गेंद ही खेल पाए लेकिन जब वो बल्लेबाजी करने के लिए आए तो नजारा देखने वाला था।
ये मैच देखने के लिए विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी स्टैंड्स में मौजूद थीं लेकिन उन्हें आरसीबी के लिए ज्यादा चीयर करने का मौका नहीं मिला। हालांकि, जब धोनी बल्लेबाजी के लिए आए तो पूरा चिन्नास्वामी स्टेडियम धोनी-धोनी के नारों से गूंज उठा और ये नजारा देखकर अनुष्का शर्मा भी हैरान रह गई और उनका एक वीडियो वायरल हो गया।
इस वीडियो में अनुष्क मुस्कुराते हुए बगल में बैठे अपने साथियों से कहती हैं, "वो उससे बहुत प्यार करते हैं।" अनुष्का एमएस धोनी की लोकप्रियता को पहले से ही जानती हैं लेकिन इस मैच में उन्हें एक और बार इसके बारे में पता चल गया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं।
Anushka love him MSD https://t.co/c5m4kCDadG pic.twitter.com/HJhIbhSL66
— (@SBKIsenthil007) April 17, 2023