Anushka Sharma reacts to Virat Kohli’s decision to step down as India’s T20I captain (Image Source: Google)
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने एक फैसले से कल भारतीय क्रिकेट फैंस के होश उड़ा दिए थे। उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए यह बता दिया था कि वो टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम की टी-20 कप्तानी छोड़ देंगे।
इस खबर को पढ़ते ही क्रिकेट फैंस के बीच कई तरह की चर्चा होने लगी और साथ ही ये भी बात सामने आने लगी कि कोहली के बाद भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा।
कुछ लोगों ने यह कहा कि कोहली का यह फैसला निस्वार्थ था तो वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उन्होंने टीम कि हित में और नए खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए यह फैसला लिया है। अपने उस पोस्ट में कोहली ने यह भी कहा कि यह उनके लिए बेहद मुश्किल फैसला था और उन्होंने यह फैसला लेने से पहले भारत के उपकप्तान रोहित शर्मा और कोच रवि शास्त्री से भी बात की।
