Virat Kohli And Anushka Sharma: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली को आजकल अक्सर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ धार्मिक स्थानों पर घूमते हुए देखा जा रहा है। इन दोनों की तस्वीरें और वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती हैं लेकिन इस बार अनुष्का शर्मा एक खास वजह से लाइमलाइट में हैं।
हाल ही में अनुष्का ने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर एक खुलासा किया है जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। अनुष्का ने एक मजेदार किस्सा साझा करते हुए बताया है कि बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने उन्हें अपने घर डिनर पर इनवाइट किया था लेकिन तभी अनुष्का ने कैट को ये बोल दिया था कि वो और विराट 6 बजे ही डिनर कर लेते हैं।
दिसंबर 2021 में शादी करने के बाद विक्की और कैटरीना विराट-अनुष्का के पड़ोसी बन गए थे। अपने नए घर में शिफ्ट होने के बाद विक्की और कैट ने विराट-अनुष्का को अपने घर पर डिनर का आमंत्रण दिया था। इस घटना के बारे में अनुष्का ने गार्जिया इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में जिक्र किया और कहा, 'विक्की और कैट ने हमें अपने घर डिनर के लिए आमंत्रित किया था लेकिन मैंने कैट को पहले ही कह दिया था कि विराट और मैं शाम 6 बजे ही डिनर कर लेते हैं और रात 9.30 बजे तक सो जाते हैं।'