न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में सभी 10 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। इंग्लैंड के जिम लेकर (Jim Laker) और भारत के अनिल कुंबले के बाद वह टेस्ट इतिहास में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।
एजाज ने 47.5 ओवर गेंदबाजी की और 119 रन देकर पूरे 10 विकेट अपने खाते में डाले। भारत की पारी सिमटने के बाद जब एजाज पवेलियन लौट रहे थे तो भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) शानदार खेल भावना दिखाई और वह खुद को उनकी सराहना करने से नहीं रोक सके।
एजाज के पवेलियन लौटते समय अश्विन स्टैंड में खड़े होकर ताली बजाते दिखाई दिए। जिसकी वीडियो बीसीसीआई ने शेयर की है।
Applause from Whole Mumbai Crowd and R Ashwin For Ajaz Patel!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 4, 2021
Sportsmanship At Its Best
.
.#Cricket #indiancricket #teamindia #INDvNZ #ajazpatel #ravichandranashwinpic.twitter.com/drdt0mR4GO