Sachin Tendulkar (IANS)
नई दिल्ली, 22 जुलाई| आईसीसी के एलीट अंपायरों के पैनल में रहे आस्ट्रेलिया के डार्ल हार्पर को भारत में सचिन तेंदलुकर को कंधे पर गेंद लगने के बाद एलबीडब्ल्यू आउट देने के लिए याद किया जाता है। यह ऐसा फैसला था जिसकी कई दिनों तक चर्चा हुई थी, लेकिन हार्पर ने कहा है कि वह इससे परेशान नहीं थे।
एशियानेट न्यूजएबल से बात करते हुए हार्पर ने कहा, "मैंने उस 'टेनडुकर' फैसले को अपनी जिंदगी के हर दिन देखता हूं। ऐसा नहीं था कि मैं सोया नहीं था या मुझे बुरे सपने आ रहे थे और मेरे दिमाग में रिप्ले चल रहे थे। जब मैं अपने गैराज से बाहर निकला तो मेरे सामने सचिन और ग्लैन मैक्ग्रा की पेंटिंग थी।"
उन्होंने कहा, "आप हो सकता है कि इस बात को जानकर दुखी हों कि मुझे अभी भी उस फैसले पर गर्व है क्योंकि मैंने वो चीज देखी, बिना किसी डर के नियम लागू किए।"