दिल्ली को हराने के तुरंत बाद धोनी ने निराश युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत से की बात और दी सांत्वना
11 मई। चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है। क्वालीफायर-1 में मुंबई इंडियंस से मात...
11 मई। चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार को खेले गए क्वालीफायर-2 में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा कर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के फाइनल में जगह बना ली है।
क्वालीफायर-1 में मुंबई इंडियंस से मात खाकर क्वालीफायर-2 खेलने के लिए मजबूर हुई चेन्नई ने इस मैच में पहली बार फाइनल में जाने की जुगत में रखी दिल्ली को कभी भी अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया।
Trending
टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनने वाली चेन्नई ने अपने गेंदबाजों के संयुक्त प्रदर्शन के दम पर दिल्ली को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 147 रनों पर ही सीमित कर दिया। इस लक्ष्य को उसने बेहतरीन शुरुआत के दम पर 19 ओवरों में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।
डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस और शेन वाटसन ने 50-50 रन बनाए। डु प्लेसिस ने 39 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का मारा। वाटसन की 32 गेंदों की पारी में पर तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे।
दिल्ली के सर्वोच्च स्कोर ऋषभ पंत रहे, जिन्होंने 25 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के मदद से 38 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए दीपक चाहर, हरभजन सिंह, रवींद्र जडेजा और ड्वायन ब्रावो ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट इमरान ताहिर को मिला।
मैच जीतने के तुरंत बाद धोनी ने युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत से बात की और उन्हें काफी कुछ समझाते हुए भी दिखाई दिए। गौरतलब है कि ऋषभ पंत को लेकर हमेशा एक ही बात कही जा रही है कि उनकी बल्लेबाजी में अभी तक मच्योरिटी नहीं आई है।
ऐसे में शायद धोनी उनके साथ इसी बारे में बात कर रहे होंगे। गौरतलब है एलिमिनेटर मैच में भी ऋषभ पंत 49 रन बनानें के बाद आउट हो गए थे और मैच को फिनिश नहीं कर पाए थे।
जिसके बाद आलचकों ने पंत पर फिर से ऐसे सवालों की बौछार कर दी थी। लेकिन धोनी ने मैच के बाद पंत के साथ समय बिताकर उन्हें सलाह तो दी ही बल्कि ऐसा समय कैसे अपने खेल को निखारे इस पर भी धोनी ने बात की होगी।