भारत के पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर रविवार (19 अक्टूबर) को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे के दौरान कमेंट्री कर रहे थे और तभी उन्हें रोहित शर्मा शुभमन गिल के साथ पॉपकॉर्न खाते हुए नजर आए। तभी ऑन एयर उन्होंने शुभमन गिल को कहा कि उन्हें पॉपकॉर्न ना दिए जाएं। रोहित, जिन्होंने सात महीने से ज़्यादा समय बाद भारत में वापसी से पहले नायर के साथ कड़ी ट्रेनिंग की थी और11 किलो वज़न भी कम किया।
इस समय सोशल मीडिया पर नायर का ये वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वो कमेंट्री के दौरान कहते हैं, “अरे भाई उससे पॉपकॉर्न मत खाने दो।”
वहीं, भारत की पारी के दौरान, नायर ने रोहित के फिटनेस ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में भी खुलकर बात की। नायर ने जियो हॉटस्टार को बताया, “मुझे लगता है कि वज़न घटाने के बारे में बहुत बातें हुई हैं। शुरुआती हिस्से ज़ाहिर तौर पर फिट होने, दुबले होने के बारे में थे। मैंने इस बारे में पहले भी बात की थी। UK में छुट्टी के बाद एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए उनकी एक हूबहू तस्वीर थी। तो ये कुछ ऐसा था जिसे वो बदलना चाहते थे। वो वापस आना चाहते थे।”
From here onwards
— Hitman Lover (@ILoveYouJanu68) October 19, 2025
Mumbai Lobby - Rohit Sharma
Gujrat Lobby - Gill & Gambhir
Has joined hands to win the ODI WC
The Popcorn Love Story @ImRo45 @GautamGambhir
@ShubmanGillpic.twitter.com/j2KCllpd9s