आईपीएल 2023 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 214 रनों का पहाड़नुमा स्कोर लगा दिया। इस मैच के पहले 15 ओवरों तक तो मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने शानदार काम किया लेकिन 16वें ओवर से पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने जो गदर मचाया उसने वानखेड़े स्टेडियम को स्तब्ध कर दिया।
इस मैच में पहले दो ओवर अच्छी गेंदबाजी करने वाले अर्जुन तेंदुलकर ने तो अपने तीसरे ओवर में 31 रन लुटवा दिए और उनके ओवर से ही मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई शुरू हुई। पहले दो ओवरों में शानदार गेंदबाजी करने वाले अर्जुन पर रोहित शर्मा ने एक बार फिर भरोसा जताया और पारी का 16वां ओवर दे दिया। इस 16वें ओवर में अर्जुन के सामने पंजाब के कप्तान सैम करन और हरप्रीत भाटिया थे और इन दोनों ने इस ओवर को मौजूदा आईपीएल सीजन का दूसरा सबसे महंगा ओवर बना दिया।
अर्जुन की पहली दो गेंदों पर सैम करन ने 10 रन बना दिए और इसके बाद उन्होंने सिंगल लेकर भाटिया को स्ट्राइक दी और उन्होंने भी इसके बाद अर्जुन तेंदुलकर की जमकर कुटाई की और आखिरी तीन गेंदों में 19 रन लूट लिए। इसमें एक नो बॉल पर चौका भी शामिल था। इस ओवर के चलते ही अर्जुन के आंकड़े काफी खराब हो गए। इस ओवर में 31 रन लुटाने वाले अर्जुन ने मौजूदा सीजन में सबसे महंगी गेंदबाजी करने के मामले में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल की बराबरी भी कर ली।