भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का नाम आईपीएल 2021 की नीलामी में शामिल होने वाले 292 खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज हुआ है। अर्जुन ने नीलामी में अपना बेस प्राइस 20 लाख रुपए रखा है और यह देखना दिलचस्प होगा की कौन सी टीम इस ऑलराउंडर पर बोली लगाती है।
अब इस नीलामी से पहले अर्जुन तेंदुलकर ने एक धमाकेदार पारी के दम पर सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान अपनी ओर खींचा है। बल्लेबाजी के दौरान अर्जुन की आकर्षण का केंद्र रहा एक ओवर में उनके द्वारा लगाए गए 5 छक्के।
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की तरफ से आयोजित किए गए एक लोकल टूर्नामेंट में एमआईजी क्रिकेट क्लब की ओर से खेलते हुए इस्लाम जिमखाना के खिलाफ अर्जुन ने बल्ले और गेंद दोनों से आग उगला। इस युवा ऑलराउंडर ने महज 31 गेंदों में ही 77 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें 5 चौके और 8 छक्के मौजूद थे। मजेदार बात यह है कि इनमें से 5 छक्के एक ही ओवर में आए जो उन्होंने ऑफ स्पिनर हाशिर दफेदार के ओवर में ठोके। एमआईजी की टीम ने 45 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 385 रन बनाए।