Rohit Sharma Viral Video: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस सीरीज में आखिरकार हिटमैन ने अपना खाता खोला है। उन्होंने अपनी इनिंग की सातवीं गेंद पर पहला रन बनाया और फिर राहत की सांस भरी। इसी बीच मैदान पर एक मज़ेदार घटना घटी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, हिटमैन तीन मैचों के शुरुआती दो मुकाबलों में अपना खाता नहीं खोल पाए थे। ऐसे में वो चाहते थे कि तीसरे मैच में जल्द से जल्द एक रन तो जरूर बना ले। लेकिन भारतीय इनिंग के पहले ओवर में रोहित बॉल को ठीक से कनेक्ट नहीं कर पाए। इस दौरान दो गेंदों पर टीम को लेग बाए के आठ रन मिले और इसी बीच रोहित ने अंपायर से मजाकिया अंदाज में एक सवाल किया।
Rohit Sharma to Umpire about that first ball Leg Bye : pic.twitter.com/29uP3FG3vL
— ` (@shiv0037) January 17, 2024
रोहित ने लेग अंपायर की तरफ देखा और उनसे सवाल करते हुए कहा कि 'अरे वीरू , थाई पैड दिया क्या पहला बॉल? इतना बड़ा बैट लगा था भाई। ऊपर से मेरे दो जीरो हो गए हैं।' हिटमैन का ये मज़ाकिया अंदाज अब फैंस को खूब पसंद आ रहा है जिस वजह से इस घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।