पाकिस्तान के भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक 2024 में 92.97 मीटर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया। अरशद के इस शानदार थ्रो के चलते भारत के नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। नदीम की इस शानदार उपलब्धि के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है।
वहीं, गोल्ड जीतने के बाद अरशद नदीम ने दूसरे स्थान पर रहे नीरज चोपड़ा और तीसरे स्थान पर रहे ग्रेनेडा के जैवलिन थ्रोअर एंडरसन पीटर्स के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उनसे पत्रकार ने उनकी कठिन यात्रा के बारे में सवाल पूछा जिसका जवाब देते हुए अरशद ने खुलासा किया कि वो शुरुआत में क्रिकेट खेलते थे लेकिन चोटों के चलते उन्हें करियर शिफ्ट करना पड़ा।
अरशद ने अपनी यात्रा के बारे में बोलते हुए कहा, 'अगर मेरी यात्रा की बात करें तो, जैसे नीरज चोपड़ा भाई ने बताया कि गांव लेवेल से शुरुआत की तो मैंने भी गांव लेवेल से ही शुरुआत की। लेकिन मैंने शुरुआत में ऑल पंजाब के लिए क्रिकेट खेली। मैं शुरुआत में बॉलर था। मेरी क्रिकेट की अच्छी गेम थी और मैं बॉलिंग करता था। फिर मुझे क्रिकेट छोड़नी पड़ी और मैंने फुटबॉल खेलना शुरू किया और वहां भी मेरी अच्छी गेम थी। इसके बाद मैंन कबड्डी खेलनी शुरू की। फिर ये सब छोड़कर मैंने स्कूल लेवेल पर एथलेटिक्स शुरू कर दी। एथलेटिक्स में मैंने कई इवेंट्स में हिस्सा लिया।'
arshad nadeem talking about his journey. 1/2 pic.twitter.com/ydaoZ64DbR
— (@itssash10) August 9, 2024