पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी से टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ही ओवर में उन्होंने इन-फॉर्म मिचेल मार्श को बेबस कर पवेलियन भेज दिया। अर्शदीप की बैक ऑफ द लेंथ गेंद पर मार्श पूरी तरह चकमा खा गए और गेंद हवा में उछल गई, जिसे मार्को जानसन ने आसानी से लपक लिया। लगातार दो अर्धशतक जड़ चुके मार्श का जल्दी आउट होना लखनऊ के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।
इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 13वें मुकाबले में पंजाब किंग्स के अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पहले ही ओवर में लखनऊ सुपर जायंट्स के इन-फॉर्म ओपनर मिचेल मार्श को आउट कर मैच में पंजाब की पकड़ मजबूत कर दी। कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, और अर्शदीप ने उनके इस फैसले को पूरी तरह सही साबित कर दिखाया।
पहले ओवर में अर्शदीप ने अपनी लाइन और लेंथ से मिचेल मार्श को सेट होने का मौका ही नहीं दिया। उन्होंने पहली तीन गेंदों में सिर्फ एक रन दिया और फिर चौथी गेंद पर मार्श को पूरी तरह छका दिया। यह गेंद बैक ऑफ द लेंथ थी, जो पिच पर गिरने के बाद तेज़ी से उठी और मार्श को खेलने का मौका नहीं मिला। गेंद उनके बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर ऊपर चली गई और मार्को जानसन ने आसान सा कैच पकड़ लिया।