अर्शदीप सिंह ने 1 गेंद पर 13 रन देकर बनाया अनचाह रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने (Image Source: Twitter)
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 इंटरनेशनल में सबसे महंगे साबित हुए। अपने कोटे के चार ओवरों में 51 रन देकर 1 विकेट हासिल किया औऱ डेवोन कॉनवे को अपना शिकार बनाया। इस प्रदर्शन के साथ ही अर्शदीप ने दो अनचाहे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
बनाया अनचाहा रिकॉर्ड
अर्शदीप पारी का 20वां ओवर करने आए, जिसमें उन्होंने उन्होने 27 रन लुटा दिए। वह पहले भारतीय गेंदबाज बन गए है, जिसने टी-20 इंटरनेशऩल में दो बार एक ओवर में 25 या उससे ज्यादा रन दिए हैं। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 19वें ओवर में 26 रन दिए थे। अर्शदीप ने 20वें ओवर की पहली ही गेंद पर 13 रन लुटा दिए। पहली गेंद नो बॉल थी, जिसपर डेरिल मिचेल ने छक्का जड़ा, इसके बाद फ्री हिट पर उन्होंने एक और छक्का जड़ दिया।