Arshdeep Singh becomes the first Indian pacer to five-wicket haul vs South Africa in South Africa in (Image Source: Google)
भारतीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने रविवार (17 दिसंबर) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में बेहतरीन गेंदबादी की। अर्शदीप ने अपने कोटे के 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट हासिल किए औऱ रीजा हेंड्रिक्स, टॉनी डी जॉर्जी, रासी वैन डर डुसेन, कप्तान एडेन मार्करम और एंडिले फेहलुकवायो को अपना शिकार बनाया।
पहले भारतीय तेज गेंदबाज
अर्शदीप पहले भारतीय तेज गेंदबाज गए हैं, जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ साउथ अफ्रीका में वनडे पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। भारत के लिए साउथ अफ्रीका यह कारनामा करने वाले वह कुल तीसरे गेंदबाज बने हैं। आशीष नेहरा ने 2003 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 23 रन देकर 6 विकेट लिए थे। वहीं 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ युदवेंद्र चहल ने 22 रन देकर 5 विकेट अपने खाते में डाले थे।