Advertisement
Advertisement
Advertisement

अर्शदीप सिंह IPL में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने, महान कुंबले के खास क्लब में शामिल

अर्शदीप सिंह IPL में सबसे कम उम्र में 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने, महान कुंबले के खास क्लब में हुए शामिल

Advertisement
Arshdeep Singh becomes third Youngest bowler to take 5-fer in IPL
Arshdeep Singh becomes third Youngest bowler to take 5-fer in IPL (Image Source: BCCI)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 21, 2021 • 10:47 PM

पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने मंगलवार (21 सितंबर) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए आईपीएल मुकाबले में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 32 रन देकर 5 वितकेट हासिल किए। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 21, 2021 • 10:47 PM

अर्शदीप ने एविन लुईस, लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, चेतन सकारिया और कार्तिक त्यागी को अपना शिकार बनाया।

Trending

इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा 

अर्शदीप आईपीएल में सबसे कम उम्र में एक मैच पांच विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने इस मामले में इशांत शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा। अर्शदीप ने 22 साल 228 दिन की उम्र में एक आईपीएल मैच 5 विकेट लेने का कारनामा किया है। इशांत ने 2011 में 22 साल 237 दिन की उम्र में कोच्चि टस्कर्स केरला के खिलाफ 12 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। 

इस लिस्ट में जयदेव उनादकट (21 साल 204 दिन) पहले नंबर पर और अल्जारी जोसेफ (22 साल 228 दिन) दूसरे नंबर पर काबिज हैं। 

12 साल बाद किया ये कारनामा

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अर्शदीप दूसरे गेंदबाज हैं जिसने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल में पारी में पांच विकेट हासिल किए हैं। इससे पहले पंजाब के मौजूद कोच अनिल कुंबले ने 2009 में राजस्थान के खिलाफ केपटाउन में खेले गए मैच में 5 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। 

Advertisement

Advertisement