Arshdeep Singh Breaks Yuzi Chahal Record: आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बेशक एक ही विकेट मिला लेकिन अपने चार ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। इस मैच में एक विकेट लेते ही अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।
इस मैच में एंड्रयू बलबर्नी का विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही इंटरनेशनल टी-20 में भारत के लिए सबसे तेज़ी से 50 विकेट लेने वाले वो दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने अपने 33वें टी-20 मैच में ये उपलब्धि हासिल करके युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। युजी चहल ने भारत के लिए 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के लिए 34 पारियां ली थी।
वहीं, भारत के लिए सबसे तेज़ 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम दर्ज है। कुलदीप ने 30 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं। अर्शदीप के करियर की बात करें तो उन्होंने जुलाई 2022 में भारतीय टीम के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अपने डेब्यू के बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वो टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन चुके हैं और आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका चुना जाना लगभग तय है।