Advertisement

IRE vs IND: अर्शदीप ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ एक ही विकेट लिया लेकिन ये एक विकेट लेते ही उन्होंने युजवेंद्र चहल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया।

Advertisement
IRE vs IND: अर्शदीप ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम
IRE vs IND: अर्शदीप ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड, इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ नाम (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 21, 2023 • 11:35 AM

Arshdeep Singh Breaks Yuzi Chahal Record: आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मैच में तेज़ गेंदबाज अर्शदीप सिंह को बेशक एक ही विकेट मिला लेकिन अपने चार ओवरों में सिर्फ 29 रन देकर उन्होंने किफायती गेंदबाजी की। इस मैच में एक विकेट लेते ही अर्शदीप ने युजवेंद्र चहल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 21, 2023 • 11:35 AM

इस मैच में एंड्रयू बलबर्नी का विकेट लेते ही अर्शदीप सिंह ने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए। इसके साथ ही इंटरनेशनल टी-20 में भारत के लिए सबसे तेज़ी से 50 विकेट लेने वाले वो दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। अर्शदीप सिंह ने अपने 33वें टी-20 मैच में ये उपलब्धि हासिल करके युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। युजी चहल ने भारत के लिए 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने के लिए 34 पारियां ली थी।

Trending

वहीं, भारत के लिए सबसे तेज़ 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड कुलदीप यादव के नाम दर्ज है। कुलदीप ने 30 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 50 विकेट हासिल किए हैं। अर्शदीप के करियर की बात करें तो उन्होंने जुलाई 2022 में भारतीय टीम के लिए टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था और अपने डेब्यू के बाद से ही उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज वो टीम इंडिया के नियमित सदस्य बन चुके हैं और आगामी वनडे वर्ल्ड कप में भी उनका चुना जाना लगभग तय है।

Also Read: Cricket History

अगर भारत और आयरलैंड के बीच दूसरे टी-20 की बात करें तो डबलिन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भी टीम इंडिया ने आयरलैंड को 33 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज पर 2-0 से अपना कब्ज़ा जमा लिया और अब आयरलैंड पर अपनी ही धरती पर क्लीन स्वीप होने का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए और जब आयरलैंड की टीम इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो वो शुरू से ही मैच में पिछड़े हुए नजर आए और अंत में कुल मिलाकर आयरलैंड की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 152 रन ही बना पाई और इस तरह भारत ने 33 रनों से मैच जीत लिया।

Advertisement

Advertisement