WATCH: अर्शदीप ने किया सिराज का डायलॉग चेंज़, बोला- 'I only believe in myself and Jassi Bhai'
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 6 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज इस समय फैंस के चहीते बन गए हैं। इंग्लैंड की पारी के बाद उन्होंने इंटरव्यू में अपनी बॉलिंग के बारे में खुलकर बात की।

Arshdeep Singh and Mohammed Siraj Funny Dialogue: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट कर 180 रन की बढ़त हासिल कर ली। मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। हालांकि, आकाश दीप के पास भी 5 विकेट लेने का मौका था लेकिन सिराज ने कुछ ही गेंदों के फासले में इंग्लैंड की टेल को सफा कर दिया।
इसके बाद तीसरे दिन के हीरो रहे सिराज और अर्शदीप ने बीसीसीआई टीवी पर बात की और बताया कि गेंदबाजी करते वक्त उनकी क्या प्लानिंग थी लेकिन इस इंटरव्यू की शुरुआत से पहले अर्शदीप ने भी सरप्राइज एंट्री मारी और सिराज के फेमस डायलॉग को चेंज़ करने की बात कही।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत में अर्शदीप को कहते हुए देखा जा सकता है, डायलॉग चेंज, आई ओनली बिलिव इन माइसेल्फ एंड जस्सी भाई। आज डायलॉग चेंज है। आज प्लान में हल्का सा चेंज है। आई ओनली बिलिव इन माइसेल्फ एंड जस्सी भाई।' ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Birmingham Besties, ft. Mohammed Siraj Akash Deep#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
अगर इस मैच के तीसरे दिन की बात करें तो इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 77/3 से की थी। पहले सेशन में भारत को सिराज ने दो बड़ी सफलता दिलाई उन्होनें जो रूट (22) और बेन स्टोक्स (0) लगातार गेंदों पर आउट किया। इसके बाद दूसरे सत्र में हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ ने 303 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की और इंग्लैंड को संभाला।
ब्रूक ने 158 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जैमी स्मिथ 184 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि अंतिम सत्र में ब्रूक के आउट होते ही इंग्लिश पारी बिखर गई और टीम ने अंतिम 5 विकेट सिर्फ 20 रन में गंवा दिए। इंग्लैंड की पूरी पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत के लिए सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट चटकाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके बाद दूसरी पारी में भारत की ओर से ओपनिंग करने आए यशस्वी जायसवाल 28 रन बनाकर आउट हो गए। स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल 28* और करुण नायर 7* रन बनाकर नाबाद लौटे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत की कुल बढ़त 244 रन हो चुकी है। अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि चौथे दिन तेज़ी से रन बनाकर इंग्लैंड को बड़ा लक्ष्य दे और मुकाबले में पकड़ और मज़बूत करे।