Arshdeep Singh and Mohammed Siraj Funny Dialogue: बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड को उसकी पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट कर 180 रन की बढ़त हासिल कर ली। मोहम्मद सिराज ने 6 और आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। हालांकि, आकाश दीप के पास भी 5 विकेट लेने का मौका था लेकिन सिराज ने कुछ ही गेंदों के फासले में इंग्लैंड की टेल को सफा कर दिया।
इसके बाद तीसरे दिन के हीरो रहे सिराज और अर्शदीप ने बीसीसीआई टीवी पर बात की और बताया कि गेंदबाजी करते वक्त उनकी क्या प्लानिंग थी लेकिन इस इंटरव्यू की शुरुआत से पहले अर्शदीप ने भी सरप्राइज एंट्री मारी और सिराज के फेमस डायलॉग को चेंज़ करने की बात कही।
बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो की शुरुआत में अर्शदीप को कहते हुए देखा जा सकता है, डायलॉग चेंज, आई ओनली बिलिव इन माइसेल्फ एंड जस्सी भाई। आज डायलॉग चेंज है। आज प्लान में हल्का सा चेंज है। आई ओनली बिलिव इन माइसेल्फ एंड जस्सी भाई।' ये मज़ेदार वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसे आप नीचे देख सकते हैं।
Birmingham Besties, ft. Mohammed Siraj Akash Deep#TeamIndia | #ENGvIND | @mdsirajofficial
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025