अर्शदीप सिंह ने 26 महीने में ही टीम इंडिया के लिए बनाया महारिकॉर्ड, सबस ज्यादा T20I विकेट लेने वाले भारतीय बने
India vs England 1st T20I: भारत के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अर्शदीप ने अपने...
-mdl.jpg)
India vs England 1st T20I: भारत के बांए हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने बुधवार (22 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पहले टी-20 इंटरनेशनल में शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। अर्शदीप ने अपने कोटे के चार ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, उन्होंने ओपनिंग बल्लेबाज फिलिप सॉल्ट (0) औऱ बेन डकेट (4) को अपना शिकार बनाया।
अर्शदीप टी-20 इंटरनेशऩल में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उनके अब 61 मैच में 97 विकेट हो गए हैं। अर्शदीप ने इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 80 मैच में 96 विकेट दर्ज हैं।
Trending
बता दें अर्शदीप ने नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
इसस मुकाबले में भारतीय टीम ने इग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खास नहीं रही औऱ 41 रन के कुल स्कोर पर संजू सैमसन (26) और कप्तान सूर्यकुमार यादव (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने तिलक वर्मा (नाबाद 19 रन) के साथ पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। अभिषेक ने 34 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 79 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान 20 गेंदों में उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। अभिषेक पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ इस फॉर्मेट में एक पारी में 8 या उससे ज्यादा छक्के जड़े हैं। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने 12.5 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली।
Arshdeep Singh is moving to Greatness in T20I. pic.twitter.com/8T8TFN6dho
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 22, 2025
Also Read: Funding To Save Test Cricket
इससे पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 132 रन बनाए। जिसमें कप्तान जोस बटलर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 44 गेंदों में 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 68 रन की पारी खेली।