अर्शदीप सिंह के पास वो रिकॉर्ड बनाने का मौका जो टीम इंडिया का कोई गेंदबाज नहीं कर पाया,राजकोट में ले (Image Source: BCCI)
India vs England 3rd T20I: भारत के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास मंगलवार (28 जनवरी) को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में होने वाले तीसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। सीरीज के पहले दो मुकाबलों में अर्शदीप ने 3 विकेट अपने खाते में डाले। कोलकाता में शानदार प्रदर्शन के बाद चेन्नई में वह थोड़े महंगे साबित हुए।
भारत के लिए 100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट
अर्शदीप सिंह अगर इस मैच में 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने वाले भारत के पहले औऱ दुनिया के 21वें गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक 62 पारियों में 98 विकेट चटकाए हैं।