Arshdeep Singh on the verge of creating history in first t20i vs england (Image Source: AFP)
India vs England T20I: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारत के बाएं हाथ के तेज गेदंबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशऩल विकेट
2022 में डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने भारत के लिए 60 टी-20 इंटरनेशनल में 95 विकेट हासिल किए हैं। अगर पहले टी-20 में वह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 80 मैच की 79 पारियों में 96 विकेट लिए हैं।