Advertisement

अर्शदीप सिंह इतिहास रचने की दहलीज पर, T20I में भारत का कोई गेंदबाज नहीं बना सका है ये महारिकॉर्ड

भारत के बाएं हाथ के तेज गेदंबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Advertisement
Arshdeep Singh on the verge of creating history in first t20i vs england
Arshdeep Singh on the verge of creating history in first t20i vs england (Image Source: AFP)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2025 • 08:04 AM

India vs England T20I: भारत औऱ इंग्लैंड के बीच पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसका पहला मुकाबला 22 जनवरी को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारत के बाएं हाथ के तेज गेदंबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के पास इस मुकाबले में कुछ खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2025 • 08:04 AM

भारत के लिए सबसे ज्यादा टी-20 इंटरनेशऩल विकेट

Trending

2022 में डेब्यू करने वाले अर्शदीप ने भारत के लिए 60 टी-20 इंटरनेशनल में 95 विकेट हासिल किए हैं। अगर पहले टी-20 में वह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो भारत के लिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। फिलहाल यह रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 80 मैच की 79 पारियों में 96 विकेट लिए हैं। 

100 टी-20 इंटरनेशनल विकेट 

अर्शदीप अगर पांच विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बन जाएंगे।  वहीं अगर वह कोलकाता वाले मुकाबले में ही यह मुकाम हासिल कर लेते हैं तो इस फॉर्मेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। 

बता दें कि अर्शदीप शानदार फॉर्म में हैं, विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले नंबर पर हैं। अर्शदीप ने 7 पारियों में 5.62 की इकॉनमी से 20 विकेट हासिल किए हैं, जिसमें बेस्ट प्रदर्शन 38 रन देकर 5 विकेट रहा है।

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।

Advertisement

Advertisement