Arshdeep Singh इतिहास रचने से 1 विकेट दूर, Asia Cup 2025 में टीम इंडिया के लिए बना सकते हैं महारिकॉर (Image Source: AFP)
Arshdeep Singh Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम अपना पहला मैच 10 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के खिलाफ खेलेगी। जिसकी शुरूआत भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से होगी। इस मैच में भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के पास खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा।
अर्शदीप अगर इस मैच में एक विकेट हासिल कर लेते हैं टी-20 इंटरनेशनल में 100 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। उन्होंने अभी तक खेले घए 63 मैच की 18.30 की औसत और 8.29 की स्ट्राईक रेट से 99 विकेट लिए हैं, जिसमें 9 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है।
भारत के लिए इस फॉर्मेट में विकेट के मामले में दूसरे नंबर पर युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने 80 मैच में 96 विकेट लिए हैं।