Cricket Image for VIDEO : 22 साल का सरदार दिखा असरदार, अर्शदीप के बाउंसर पर बेबस दिखे गायकवाड़ (Image Source: Google)
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 के 53वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनके गेंदबाज़ों ने उनका ये फैसला बिल्कुल सही साबित किया।
इस मैच में भी सीएसके को उम्मीद थी कि उनके सलामी बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ अच्छा प्रदर्शन करेंगे लेकिन इस मैच में वो बेअसर साबित हुए। गायकवाड़ को पंजाब के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने पवेलियन की राह दिखाई और सीएसके को सबसे बड़ा झटका दिया।
अर्शदीप ने पारी के चौथे ओवर की पांचवीं गेंद बाउंसर डाली जिसके सामने गायकवाड़ असहज नज़र आए और हवा में मार बैठे। गायकवाड़ का आसान सा कैच शाहरुख खान ने पकड़ा और उनकी 14 गेंदों में 12 रन की पारी का अंत किया।