अरुण धुमल को नहीं थी RCB सेलिब्रेशन की भनक, बोले– BCCI का काम तो मंगलवार को खत्म हो गया था
बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुए हादसे पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धुमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के अंदर मौजूद अधिकारी बाहर की स्थिति से पूरी तरह अनजान थे।

इस घटना के बाद BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से रोड शो पहले ही रद्द कर दिया गया था ताकि कोई भगदड़ न हो, लेकिन स्टेडियम के बाहर इतनी भीड़ इकट्ठा हो जाएगी इसका अनुमान किसी को नहीं था। उन्होंने अपील की कि अब सभी को मिलकर डैमेज कंट्रोल पर काम करना चाहिए।VIDEO | On the Chinnaswamy Stadium stampede, IPL chairman Arun Dhumal says, “This is truly a matter of deep sorrow. What was meant to be a day of celebration has turned into a wave of grief. On behalf of the BCCI, I extend my condolences to the families of those who lost their… pic.twitter.com/uNIK5JeJRg
mdash; Press Trust of India (PTI_News) June 4, 2025
RCB के पहले खिताब की खुशी सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक बिखरी थी, और इसी उत्साह में फ्री पास बांटे गए। लेकिन यही जोश, सुरक्षा की अनदेखी के चलते एक बड़े हादसे में बदल गया। अब बेंगलुरु इस जश्न को हमेशा एक टीस के साथ याद रखेगा।WATCH | Delhi: On Bengaluru stampede, BCCI vice president Rajeev Shukla says, quot; Govt did stop the roadshow in order to avoid stampede or any such situation. But, it was not anticipated that a stampede would happen outside the stadium. Everybody should work together on the damage… pic.twitter.com/Ud6LVc28kE
mdash; ANI (ANI) June 4, 2025