बेंगलुरु में आरसीबी की जीत के जश्न के दौरान हुए हादसे पर आईपीएल चेयरमैन अरुण धुमल ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि स्टेडियम के अंदर मौजूद अधिकारी बाहर की स्थिति से पूरी तरह अनजान थे। धुमल के मुताबिक बीसीसीआई के लिए टूर्नामेंट मंगलवार को ही खत्म हो चुका था।
IPL 2025 का खिताब जीतने के बाद RCB के फैंस के लिए 4 जून का दिन यादगार होना था, लेकिन जश्न के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ ने सब कुछ बदल दिया। हजारों लोग टीम को देखने पहुंचे थे, लेकिन भीड़ बेकाबू हो गई और इस हादसे में कम से कम 11 लोगों की जान चली गई।
इस घटना पर IPL चेयरमैन अरुण धुमल ने दुख जताते हुए PTI से बात करते हुए कहा, "यह बेहद दुखद है। जश्न का दिन शोक में बदल गया। हम इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के साथ हैं।" उन्होंने यह भी साफ किया कि BCCI की तरफ से IPL पहले ही 3 जून को खत्म हो चुका था और सभी जरूरी प्लानिंग लोकल प्रशासन के साथ पहले ही हो चुकी थी। धुमल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब अहमदाबाद में खिताबी जश्न हो चुका था, तो फिर बेंगलुरु में इतना बड़ा आयोजन किसने किया? उन्होंने बताया कि स्टेडियम के अंदर मौजूद अधिकारी भी बाहर की स्थिति से अनजान थे और बाद में उन्होंने प्रोग्राम खत्म करने की बात कही।
VIDEO | On the Chinnaswamy Stadium stampede, IPL chairman Arun Dhumal says, “This is truly a matter of deep sorrow. What was meant to be a day of celebration has turned into a wave of grief. On behalf of the BCCI, I extend my condolences to the families of those who lost their… pic.twitter.com/uNIK5JeJRg
mdash; Press Trust of India (PTI_News) June 4, 2025