भारत बनाम बांग्लादेश, पहला टी-20, जानिए मैच को लेकर नई अपडेट !
3 नवंबर। वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली टी-20 में संशय बना हुआ था। लेकिन दोपहर के बाद दिल्ली के मौसम में कुछ राहत मिली और खासकर अरूण जेटली मैदान पर जब दोनों टीम के खिलाड़ी पहुंचे तबतक दृश्यता काफी सुधार देखा
3 नवंबर। वायु प्रदूषण के कारण दिल्ली टी-20 में संशय बना हुआ था। लेकिन दोपहर के बाद दिल्ली के मौसम में कुछ राहत मिली और खासकर अरूण जेटली मैदान पर जब दोनों टीम के खिलाड़ी पहुंचे तबतक दृश्यता में काफी सुधार देखा गया।
आखिरकार दृश्यता के ठीक होने से मैच कराने का फैसला कर लिया गया है। आपको बता दें कि टी-20 मैच का आगाज शाम 7 बजे से होगा और टॉस साढ़े 6 बजे होने की उम्मीद है।
Trending
देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय प्लेइंग इलेवन क्या होगा। क्या शिवम दुबे और संजू सैमसन को मौका मिलेगा। वैसे कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि ऋषभ पंत को ही प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा।
Hello and welcome to the Arun Jaitley Stadium, Delhi for the 1st T20I against Bangladesh.#INDvBAN pic.twitter.com/sW1rI7IWOU
— BCCI (@BCCI) November 3, 2019