पूर्व भारतीय क्रिकेटर अरुण लाल (Arun Lal) ने बंगाल रणजी टीम के कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। अरुण लाल ने इसके पीछे की वजह स्वास्थ्य और निजी कारणों को बताया है। कुछ वक्त पहले अरुण लाल जमकर सुर्खियों में थे जिसके पीछे की वजह उनकी शादी थी। 66 साल के अरुण लाल ने करीब दो महीने पहले खुद से 28 साल छोटी लड़की युवती बुलबुल साहा के साथ दूसरी शादी की थी। इस बीच अब अरुण लाल एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं इसके पीछे की वजह उनकी शादी नहीं बल्कि क्रिकेट ही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण लाल ने मंगलवार को सचिव स्नेहाशीष गांगुली को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। हालांकि, अब तक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल यानी कैब की तरफ से इस मामले पर किसी तरह का ऑफिशियल बयान नहीं जारी किया गया है। लेकिन, इस बात की लगभग पुष्टि हो चुकी है कि अब अरुण लाल बंगाल क्रिकेट टीम के साथ नहीं जुड़े हैं।

