Advertisement

विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने किया कमाल, लगतार दूसरे मैच में जीत

21 सितंबर। अरुणाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां प्लेट ग्रुप के अपने दूसरे मुकाबले में सिक्किम को 49 रनों से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल

Advertisement
विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने किया कमाल, लगातर दूसरा मैच जीता Images
विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने किया कमाल, लगातर दूसरा मैच जीता Images (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Sep 21, 2018 • 08:09 PM

21 सितंबर। अरुणाचल प्रदेश ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए शुक्रवार को यहां प्लेट ग्रुप के अपने दूसरे मुकाबले में सिक्किम को 49 रनों से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अरुणाचल प्रदेश की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 306 रन बनाए। जवाब में सिक्किम 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 257 रन ही बना पाई। स्कोरकार्ड

अरुणाचल प्रदेश की ओर से तेची देवोरिया ने सबसे अधिक 122 रन बनाए। उन्होंने 149 गेंदों की इस पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज सर्मथ सेठ ने भी 89 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्किम के लिए कप्तान निलेश लामिचाने ने 123 रनों की पारी खेली लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अरुणाचल प्रदेश के लिए अखिलेश साहनी और तेची नेरी ने दो-दो विकेट लिए जबकि समर्थ सेठ, संदीप ठाकुर और एम सिंगफो को एक-एक विकेट मिला।  सिक्किम के लिए भूषण सूब्बा ने दो और अमोसी राय एवं मेंदुप भूटिया ने एक-एक विकेट लिया। स्कोरकार्ड

दूसरी ओर, मेघालय और पुडुचेरी को अपने दूसरे मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। नाडियाद में खेले गए मुकाबले में नागालैंड ने मेघालय को सात विकट से शिकस्त दी। 

मेघालय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए। नागालैंड ने इस लक्ष्य को 47.3 ओवर में तीन विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। 

योगेश नागर (58 नाबाद) और गुरिंदर सिंह (56) ने मेघालय की पारी में अहम योगदान दिया। नागालैंड के लिए नीतेश लोचब, इनाकातो झिमोमी, तहमीद रहमान और होकाइतो झिमोमी ने एक-एक विकेट लिए। 

जवाब में नागालैंड की शुरुआत खराब रही और लोचब (5) के रूप में छह के कुल योग पर टीम ने अपना पहला विकेट खोया लेकिन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केबी पवन ने 113 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। उन्होंने आठ चौके और दो छक्के लगाए। मेघालय की ओर से अभय नेगी, गुरिंदर सिंह और सिल्वेस्टर मिलेमपाह ने एक-एक विकेट लिया। 

आणंद में खेले गए मुकाबले में पुडुचेरी को उत्तराखंड ने 65 रनों से शिकस्त दी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई उत्तराखंड ने 50 ओवर में सात विकेट खोकर 291 रन बनाए जिसके जवाब में पुडुचेरी की टीम 45.2 ओवर में 226 रनों पर ही ढेर हो गई। 

उत्तराखंड के लिए करणवीर कौशल ने 101 रनों की पारी खेली। उनके अलावा, वैभव भट्ट ने भी 73 रनों का योगदान दिया। दूसरी ओर पुडुचेरी के लिए सबसे अधिक रन अभिषेक नायर (94) ने बनाए। उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और पांच छक्के लगाए। 

उत्तराखंड की आरे से सनी राना ने चार विकेट लिए। राना के अलावा दीपक धपोला ने दो और धनराज शर्मा, मलोलन रंगाराजन एवं मयंक मिश्रा ने एक-एक विकेट लिया। 

पुडुचेरी के लिए पंकज सिंह ने तीन विकेट चटकाए जबकि नारायण को दो और फबीद अहमदको एक विकेट मिला। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
September 21, 2018 • 08:09 PM

Trending

Advertisement

Advertisement