Advertisement

बुमराह की राह पर निकले अर्जन नागवासवाला, इंग्लैंड उड़ने से पहले कुछ ऐसे कर रहे ट्रेनिंग

इंग्लैंड जाने वाले स्टैंडबाई खिलाडियों में गुजरात की ओर से खेलने वाले अर्जन नागवासवाला का नाम शामिल है। नागवासवाला बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है जिनके अंदर गेंद को बेहतरीन ढंग से स्विंग कराने की क्षमता है। हाल ही में

Advertisement
Arzan Nagwaswalla wants to emulate Jasprit Bumrah’s solo training method in maiden India call up
Arzan Nagwaswalla wants to emulate Jasprit Bumrah’s solo training method in maiden India call up (Image Source: Google)
Shubham Shah
By Shubham Shah
May 14, 2021 • 04:36 PM

इंग्लैंड जाने वाले स्टैंडबाई खिलाडियों में गुजरात की ओर से खेलने वाले अर्जन नागवासवाला का नाम शामिल है। नागवासवाला बाएं हाथ के तेज गेंदबाज है जिनके अंदर गेंद को बेहतरीन ढंग से स्विंग कराने की क्षमता है।

Shubham Shah
By Shubham Shah
May 14, 2021 • 04:36 PM

हाल ही में 23 साल के इस युवा गेंदबाज ने खुलासा किया है कि वो ट्रेनिंग के लिए जसप्रीत बुमराह को फ़ॉलो करते है। आईपीएल 2021 में नागवासवाला मुंबई इंडियंस के कैम्प में बतौर नेट गेंदबाज शामिल थे।

Trending

आईपीएल के अनुभव के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा," मेरे लिए वो परिवार की तरह था और उससे मुझे काफी कुछ सिखने का मिला। कीरोन पोलार्ड से लेकर ट्रेंट बोल्ट सभी खिलाड़ी बहुत ही अच्छे थे। उन्होंने मेरे से हमेशा यहीं कहा है कि मैं कुछ भी ना बदलू और केवल अपने में सुधार करने की कोशिश करूं।"

आगे उन्होंने खुलासा करते हुए कहा है कि अब वो गुजरात के एक लोकल मैदान में ट्रेनिंग करते है और इस दौरान वो बुमराह का एक तरीका अपनाते है जो कि अकेले ट्रेनिंग करना है। अर्जन ने बुमराह के बारे में बात करते हुए कहा," ट्रेनिंग खत्म हो जाने के बाद भी, बुमराह अकेले ही एक स्टंप के साथ ट्रेनिंग किया करते थे। उससे उनको काफी मदद मिलती थी और लाइन-लेंथ में सुधार के साथ उन्हें बॉल को पिच करने में भी मदद मिलती थी। मैंने भी अब ऐसा ही करना शुरू कर दिया है।"

उन्होंने कहा कि वो शाम में 3 बजे से 5 बजे तक ट्रेनिंग करते है। जहां वो ट्रेनिंग करते है वहां एकेडमी के लड़के होते है। उन्होंने कहा कि जब उनसे कोई पूछता है कि वो बाकी सभी के साथ अभ्यास क्यों नहीं कर रहे तो वह उन्हें बीसीसीआई प्रोटोकॉल का हवाला देते है। 

Advertisement

Advertisement