Asela Gunaratne and Kusal Kusal Perera overlooked for Test series against India ()
3 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका की 15 सदस्यीय टीम में ऑलराउंडर असेला गुणारत्ने और विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा को नहीं चुना गया। खबरों के अनुसार इसका कारण इन दोनों का फिटनेस टेस्ट में फेल होना है।
बुधवार (1नवंबर) को चुने गए खिलाड़ियों की लिस्ट को अनुमोदन के लिए स्पोर्ट्स मिनिस्टर के पास भेज दिया गया है।
श्रीलंकन टीम के चीफ सिलेक्टर ग्रीम लैब्रोय ने कहा कि " एंजेलो मैथ्यूज, असेला गुणारत्ने और कुसल परेरा ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया था। लेकिन गुणारत्ने और परेर अपनी मैच फिटनेस साबित कर पाए। भारत के खिलाफ 10 दिसंबर से शुरु होने वाली वनडे सीरीज में इन दोनों के नाम पर विचार किया जा सकता है।“