आशा भोसले की पोती ज़नई भोसले ने रक्षाबंधन पर क्रिकेटर मोहम्मद सिराज को राखी बांधकर उनके डेटिंग की अफवाहों पर विराम लगा दिया है। इससे पहले दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह की बातें हो रही थीं। इस साल की शुरुआत में, ज़नई भोसले और सिराज की उनके 23वें जन्मदिन की एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिससे सोशल मीडिया पर डेटिंग की अफवाहें उड़ी थीं।
हालांकि, अब महीनों बाद, दोनों ने आखिरकार ये साफ कर दिया कि वो भाई बहन हैं। गायिका ने इस पल को इंस्टाग्राम पर एक छोटे से कैप्शन के साथ साझा किया, जिसमें लिखा था, "हैप्पी राखी, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता था।" वायरल वीडियो में, ज़नई राखी बांधती हुई दिखाई दे रही हैं और सिराज मुस्कुरा रहे हैं, इस वीडियो ने जनवरी से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है।
कई सोशल मीडिया यूज़र्स इस ट्विस्ट पर मज़ाक भी करते दिख रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "हमने भाभी समझा, आप दीदी निकलीं और ये तो आउट ऑफ सिलेबस हो गया।"