Ashes 2021: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज टेस्ट मैच में कंगारुओं ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया। आउट होने से पहले वॉर्नर ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
डेविड वॉर्नर बेन स्टोक्स की गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में स्टुअर्ट बॉर्ड को अपना कैच थमा बैठे थे। वहीं आउट होने के बाद डेविड वॉर्नर के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। वॉर्नर ने शतक का मौका चूका वहीं जब वह आउट होकर निराश मन से पवेलियन लौट रहे थे तब उन्होंने एक छोटे बच्चे का दिन बना दिया।
वॉर्नर के शानदार 95 रन बनाने के चलते जनता उनका अभिवादन कर रही थी। वॉर्नर ने इशारों-इशारों में फैंस को शुक्रिया कहा वहीं एक छोटे बच्चे को उन्होंने अपना गल्वस गिफ्ट कर दिया। वॉर्नर से गिफ्ट पाकर बच्चा खुशी से झूम उठा। वहीं अगर इस डे-नाइट टेस्ट मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
David Warner has gifted his batting gloves to a young boy#DavidWarner #Ashes#Ashes2021 #AshesTest
— CRICKET VIDEOS(@AbdullahNeaz) December 16, 2021
pic.twitter.com/i5wwWsyzkf