Ashes 2021: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने शेफील्ड शील्ड 2021-22 में शानदार प्रदर्शन किया है। उस्मान ख्वाजा को उम्मीद है कि अपकमिंग एशेज सीरीज में उनकी टीम में वापसी हो सकती है। उस्मान ख्वाजा ने उम्मीद जताई थी कि अगर उनका चयन होता है तो फिर वो टॉप ऑर्डर में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं।
उस्मान ख्वाजा की इस बात से और उनके प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ज्यादा खुश नहीं हैं। इयान चैपल ने तो ये तक कह दिया कि उस्मान ख्वाजा औसत दर्जे की गेंदबाजी के खिलाफ ही रन बना सकते हैं।
वाइड वर्ल्ड ऑफ स्पोर्ट्स पर बोलते हुए इयान चैपल ने कहा, 'मैं इससे सहमत नहीं हूं कि उस्मान ख्वाजा बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं। उस्मान औसत दर्जे की गेंदबाजी के खिलाफ ही खेल पाते हैं। अच्छी गेंदबाजी के खिलाफ उनका कोई भविष्य नहीं है। मुझे यकीन नहीं है कि वो इंग्लैंड के खिलाफ अटैकिंग बैटिंग कर पाएंगे।'