Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ashes 2023: डेविड वॉर्नर ने लॉर्ड्स में ठोका तूफानी पचास, ऑस्ट्रेलिया को दी अच्छी शुरूआत

डेविड वॉर्नर के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक 1 विकेट के नुकसान पर

Advertisement
Ashes 2023 Australia 73-1 at lunch on day 1 of lords test
Ashes 2023 Australia 73-1 at lunch on day 1 of lords test (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 28, 2023 • 06:06 PM

डेविड वॉर्नर के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर वॉर्नर 70 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 28, 2023 • 06:06 PM

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वॉर्नर औऱ उस्मान खावाजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने 73 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। जोश टंग ने उस्मान ख्वाजा (17) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। 20 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में ओली पोप ने वॉर्नर का कैच छोड़ा था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और इस सीरीज का अपना पहला अर्धशतक बनाया। 

Trending

इस मुकाबले के लि दोनों ही टीम के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड की टीम में चोटिल मोइन अली की जगह जोश टंग और ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है। 

टीमें:

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (क्प्तान), नाथन लियोन, जोश हेज़लवुड

Also Read: Live Scorecard

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन

Advertisement

Advertisement