डेविड वॉर्नर के तूफानी अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेले जा रहे एशेज सीरीज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन लंच के समय तक 1 विकेट के नुकसान पर 73 रन बना लिए हैं। पहले सेशन का खेल खत्म होने पर वॉर्नर 70 गेंदों में 53 रन बनाकर नाबाद रहे।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद वॉर्नर औऱ उस्मान खावाजा ने मिलकर ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरूआत दी। दोनों ने 73 रनों की ओपनिंग साझेदारी की। जोश टंग ने उस्मान ख्वाजा (17) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। 20 रन के निजी स्कोर पर स्लिप में ओली पोप ने वॉर्नर का कैच छोड़ा था, जिसका उन्होंने भरपूर फायदा उठाया और इस सीरीज का अपना पहला अर्धशतक बनाया।
इस मुकाबले के लि दोनों ही टीम के प्लेइंग इलेवन में एक-एक बदलाव देखने को मिला है। इंग्लैंड की टीम में चोटिल मोइन अली की जगह जोश टंग और ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्कॉट बोलैंड की जगह मिचेल स्टार्क की वापसी हुई है।