लाबुशेन अर्धशतक से चूके, रॉबिन्सन ने शानदार गेंद डालते हुए बनाया अपना शिकार, देखें Video
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में ओली रॉबिन्सन ने शानदार गेंद डालते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर 3 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को अपना शिकार बना लिया।
एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने शानदार गेंद डालते हुए आईसीसी टेस्ट रैंकिंग के नंबर 3 बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को अपना शिकार बना लिया। लाबुशेन रॉबिन्सन की इस गेंद को अच्छे से नहीं समझ पाए और अपना विकेट दे बैठे। इस वजह से वो अपना अर्धशतक बनाने से 3 रन दूर रह गए। हालांकि उन्होंने स्मिथ के साथ शानदार साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया।
पारी का 55वां ओवर करने आये रॉबिन्सन ने दूसरी गेंद वाइड ऑफ द क्रीज से चौथी स्टंप लाइन में डाली। गेंद टप्पा खाने के बाद थोड़ा बाहर निकली। वहीं लाबुशेन ने इसे डिफेंड करने की कोशिश कि और चूक गए। गेंद बल्ले का बाहर किनारा लेते हुए विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के ग्लव्स में चली गयी दाएं हाथ के बल्लेबाज लाबुशेन ने 93 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौको की मदद से 47 रन की पारी खेली। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ तीसरे विकेट के लिए 102 (155) रन की महत्वपूर्ण शतकीय साझेदारी निभाई।
Trending
YES ROBBO!
— England Cricket (@englandcricket) June 28, 2023
Marnus Labuschagne gone for ! #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/Sbzs6QfG5I
इससे पहले बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने 88 गेंदों में 66 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए जोकि ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बहुत अच्छी बात है। उन्होंने फॉर्म में चल रहे उस्मान ख्वाजा (17) के साथ 73 (140) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दिलवाई जिसकी सख्त जरुरत थी। उनकी शानदार पारी का अंत जोश टंग ने किया। टंग ने इससे पहले ख्वाजा को भी अपना शिकार बनाया था। फॉर्म में चल रहे ख्वाजा को आउट करना टंग के लिए बड़ी बात थी क्योंकि ये उनका पहला एशेज विकेट था।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली रॉबिन्सन, जोश टंग, जेम्स एंडरसन।