एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का शतक बेकार चला गया क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रन से हरा दिया। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए दूसरी पारी में 371 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन वो 81.3 ओवर में 327 के स्कोर पर ऑलआउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 416के स्कोर पर ऑलआउट हो गयी थी। वहीं इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 325 के स्कोर पर लुढ़क गयी थी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की एशेज सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है।
एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 31 ओवर में 4 विकेट खोकर 114 रन। था। इसके बाद 5वें दिन मैच शुरू हुआ तो बेन डकेट और कप्तान बेन स्टोक्स ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने छठे विकेट के लिए 132 (198) रन जोड़े। इस साझेदारी को जोश हेजलवुड ने डकेट को आउट करते हुए तोड़ा। डकेट ने 112 गेंद में 9 चौको की मदद से 83 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर जॉनी बेयरस्टो आये।
हालांकि वो ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 10(22) रन बनाकर एलेक्स कैरी की चालाकी की वजह से रन आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर स्टुअर्ट ब्रॉड आये। स्टोक्स ने उनके साथ मिलकर तेजी से लंच ब्रेक तक 50* (31) रन की साझेदारी कर ली है। इस बीच स्टोक्स ने 56वां ओवर करने आये कैमरून ग्रीन की चौथी गेंद पर छक्का जड़ते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने उस ओवर में 4 Wd 6 6 6 1 0 सहित कुल 24 रन बनाये। लंच बेक के समय इंग्लैंड का स्कोर 57 ओवर में 6 विकेट खोकर 243 रन था। उस समय स्टोक्स 108(147) और ब्रॉड 1(10) रन बनाकर खेल रहे थे।