एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा। स्टंप्स तक ऑस्ट्रलिया ने उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) के अर्धशतक की मदद से 45.4 ओवर में 2 विकेट खोकर 130 रन बना लिए है। वहीं उनकी लीड 221 रन हो चुकी है और उन्होंने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। आपको बता दे कि इंग्लैंड आज तीसरे दिन पहले सेशन में ही 325 के स्कोर पर सिमट गया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 का स्कोर बनाया था।
इंग्लैंड जब कल के स्कोर 278/4 से खेलने उतरी तो उन्होंने बचे हुए 6 विकेट 47 रन के अंदर खो दिए। कल के नाबाद बल्लेबाज हैरी ब्रूक अर्धशतक बनाते ही आउट हो गए। उन्होंने 68 गेंद में 4 चौको की मदद से 50 रन बनाये। इंग्लैंड की पूरी टीम 76.2 ओवरों में 325 के स्कोर पर सिमट गयी और ऑस्ट्रेलिया को 91 रन की बढ़त मिल गयी। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने लिए। उनके अलावा 2-2 विकेट जोश हेजलवुड और ट्रैविस हेड को मिले। एक-एक विकेट पैट कमिंस, नाथन लियोन और कैमरून ग्रीन को मिला।
A solid all-round showing on a rain-truncated Day 3 sees Australia wrest control of the second #Ashes Test #WTC25 | #ENGvAUS : https://t.co/liWqlPCKqn pic.twitter.com/J9bKNYLEaB
— ICC (@ICC) June 30, 2023
वहीं डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा ने दूसरी पारी में 63 (145) रन की साझेदारी करते हुए टीम को अच्छी शुरुआत दी। इस साझेदारी को जोश टंग ने वॉर्नर को 25(76) रन के निजी स्कोर पर आउट करते हुए तोड़ा। वहीं टी ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया ने 32 ओवर में एक विकेट खोकर 81 रन बना लिए है। टी ब्रेक के समय ख्वाजा 45(93) और मार्नस लाबुशेन 8(23) रन बनाकर खेल रहे थे।