ENG के खिलाफ एडिलेड टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI की घोषणा, इन 2 दिग्गजों की हुई वापसी (Image Source: AFP)
Australia vs England Adelaide Test Playing XI: ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (17 दिसंबर) को एडिलेड ओवल में होने वाले एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। टीम में कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की वापसी हुई है, जो पिछले दो मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे।
कमिंस और लोयिन की वापसी से माइकल नेसर और ब्रेंडन डॉगेट बाहर गए हैं।
कमिंस पांच महीने के बाद पहली बार कोई मुकाबला खेलते नजर आएंगे। जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज के दौरान कमिंस की पीठ में चोट आई थी, जिसके बाद से वह बाहर थे। पहले दो टेस्ट में उनकी जगह स्टीव स्मिथ ने कप्तानी की थी।