एशेज के पहले टेस्ट के दूसरे दिन के अंतिम सत्र में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड के नाबाद शतक और सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर के 94 रनों ने ऑस्ट्रेलिया को यहां मजबूत बढ़त दिला दी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 84 ओवरों में 343/7 है । क्रीज पर हेड (112 नाबाद) और मिशेल स्टार्क (नाबाद 10) मौजूद हैं।
कंगारूओं ने इंग्लैंड पर 196 रनों की बढ़त बना ली है। चाय काल से आगे 193/3 से शुरू करते हुए इंग्लैंड को वार्नर (94) का विकेट मिल गया, वह अपने शतक से चूक गए। वहीं, रॉबिन्सन के अगली ही गेंद पर कैमरन ग्रीन भी बिना खाता खोले आउट हो गए।
इस बीच, ट्रैविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभालते हुए टिक कर खेलना शुरू किया। दूसरी तरफ, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एलेक्स कैरी और कप्तान पैट कमिंस को आउट कर दिया, लेकिन हेड लगातार मजबूती से डटे और अपना अर्धशतक पूरा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने जैक लीच पर तीन चौके लगाए और उसके बाद स्टोक्स की गेंद पर एक के बाद एक चौके लगाए।