Ashes: मार्नस लाबुशेन का शतक पूरा, माइकल वॉन को लगा डर
एशेज सीरीज का दूसरे टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। यहां दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दिन का खेल शुरू होने के पहले घंटे के अंदर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ लाबुशेन ने अपना शतक भी पूरा किया था।
एशेज सीरीज का दूसरे टेस्ट एडिलेड में खेला जा रहा है। यहां दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है। दिन का खेल शुरू होने के पहले घंटे के अंदर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ लाबुशेन ने अपना शतक भी पूरा किया था। जिसके बाद इंग्लैंड टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल वॉन ने लाबुशेन की तारीफ की है साथ ही इंग्लैंड टीम के प्रति अपना डर भी व्यक्त किया है।
Some player @marnus3cricket !! Amazing love for batting & hunger for runs .. I fear this is going to get very ugly for England today .. #Ashes
Trending
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) December 17, 2021
लाबुशेन का शतक पूरा होने के बाद माइकल वॉन ने ट्वीट करते हुए लिखा, "कुछ खिलाड़ी लाबुशेन(टैग करते हुए), बल्लेबाज़ी के प्रति अद्भूत प्यार और रनों के प्रति भूख। मुझे डर है यह आज इंग्लैंड के लिए बहुत बुरा होने वाला है।"
माइकल वॉन के ट्वीट से साफ है कि वह लाबुशेन की बैटिंग स्टाइल और रनों की भूख देखकर खुश हैं, लेकिन इसी के साथ ही वह इंग्लैंड की टीम के लिए भी डरे हुए हैं।
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
जानकारी के लिए बता दें कि लाबुशेन(103) अपना शतक बनाकर आउट हो चुके हैं। खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर पांच विकेट के नुकसान पर 302 रन हो चुका है। पिच पर इस समय स्मिथ और एलेक्स कैरी मौजूद है।