AUS vs ENG 2nd Test, Day-2 Report: एशेज सीरीज (Ashes Series 2025-25) का दूसरा टेस्ट मुकाबला ब्रिस्बेन के द गाबा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां शुक्रवार, 05 दिसंबर को पिंक बॉल टेस्ट का दूसरा दिन मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। आलम ये रहा है कि दिन के खेल के अंत तक ऑस्ट्रेलिया ने 73 ओवर खेले और 6 विकेट के नुकसान पर 378 रन बनाकर इंग्लिश टीम पर 44 रनों की बढ़त हासिल की।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि दूसरे दिन के खेल की शुरुआत में इंग्लिश टीम की आखिरी जोड़ी (जो रूट और जोफ्रा आर्चर) मैदान पर बैटिंग करने उतरी थी जिन्होंने टीम के स्कोर में 9 रन और जोड़े। इस तरह इंग्लैंड अपनी पहली इनिंग में 76.2 ओवर में 334 रनों के कुल स्कोर पर ऑल आउट हुई।
इसके बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम को बल्लेबाज़ी करने का मौका मिला, जिनके लिए सलामी बल्लेबाज़ जेक वेदराल्ड और ट्रेविस हेड ने शानदार शुरुआत की और 13.1 ओवर में 77 रनों की साझेदारी बनाई। मेजबान टीम को ब्रायडेन कार्स ने पहला झटका दिया जिनकी गेंद पर ट्रेविस हेड गस एटकिंसन को अपना कैच देकर आउट हुए। हालांकि दूसरी तरफ तरफ से जेक वेदराल्ड मैदान पर टिके रहे और उन्होंने 78 गेंदों पर 72 रनों पारी खेली।