Ashes triumph important to me, says Steve Smith ()
दुबई, 18 जनवरी (CRICKETNMORE)| इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी की उपलब्धि हासिल करने वाले आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने गुरुवार को कहा कि उनके लिए इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज की जत सबसे अहम रही। हाल ही में दोनों टीमों के बीच खेली गई पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 से हराया था। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
आईसीसी की वेबसाइट पर जारी एक बयान में स्मिथ ने कहा, "साल के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेट खिलाड़ी का पुरस्कार जीतना सम्मान की बात है। इसे टेस्ट क्रिकेट किसी कारण से ही कहते हैं और मैं इस पुरस्कार को जीतकर बहुत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरे लिए यह पिछला साल काफी अच्छा रहा है।"