एडिलेड में खेला गया एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 275 रन से इंग्लैंड को हराकर अपने नाम कर लिया है। अब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 2-0 से आगे है। इससे पहले गाबा में खेले गए टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 9 विकेटो से हराया था। सीरीज में मिली लगातार दो जीत का ऑस्ट्रेलिया की टीम को सीधा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशीप के पॉइंट्स टेबल पर भी फायदा मिला है। यहां अब ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है। वहीं भारत की टीम 58.33 जीत प्रतिशत ऑफ पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर बना हुआ है।
डब्लयूटीसी पॉइंट्स टेबल पर श्रीलंका की टीम 100 जीत प्रतिशत ऑफ पॉइंट्स के साथ टॉप पर बनी हुई है, उन्होंने अब तक एक सीरीज में दो मैच खेले है और दोनों ही जीते है। वहीं पाकिस्तान की टीम दो सीरीज में तीन जीत और एक हार के साथ तीसरे स्थान पर है। इस दौरान पाकिस्तान का जीत प्रतिशत ऑफ पॉइंट्स 75 का रहा है।
Two wins in two Tests, Australia are ruling the #WTC23 standings alongside Sri Lanka #Ashes | #AUSvENG pic.twitter.com/LaICTLLvCZ
— ICC (@ICC) December 20, 2021
भारत ने डब्लयूटीसी(2021-2022) में अब तक दो सीरीज खेली है। इस दौरान टीम ने तीन जीत, एक हार और दो ड्रा मैच खेले हैं। टेबल पर वेस्ट इंडिज की टीम 25 के जीत प्रतिशत ऑफ पॉइंट्स के साथ पांचवे, न्यूजीलैंड की टीम 16 के जीत प्रतिशत ऑफ पॉइंट्स के साथ छठे, इंग्लैंड की टीम 8.33 के जीत प्रतिशत ऑफ पॉइंट्स के साथ सातवें और बांग्लादेश की टीम 00.00 के जीत प्रतिशत ऑफ पॉइंट्स के साथ आखिरी पायदान पर है। बांग्लादेश की टीम ने अब तक सिर्फ दो ही मैच खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।