Advertisement

वर्ल्ड कप जीतने के बाद जो रूट ने किया ऐलान, एशेज भी इंग्लैंड टीम जीतेगी !

16 जुलाई। चार दशक से अधिक समय बाद विश्व विजेता का तमगा हासिल करने वाली इंग्लैंड की नजरें अब उसके लिए बेहद अहम एशेज सीरीज पर हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट को लगता है कि उनकी

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat July 16, 2019 • 18:15 PM
वर्ल्ड कप जीतने के बाद जो रूट ने किया ऐलान, एशेज भी इंग्लैंड टीम जीतेगी ! Images
वर्ल्ड कप जीतने के बाद जो रूट ने किया ऐलान, एशेज भी इंग्लैंड टीम जीतेगी ! Images (Twitter)
Advertisement

16 जुलाई। चार दशक से अधिक समय बाद विश्व विजेता का तमगा हासिल करने वाली इंग्लैंड की नजरें अब उसके लिए बेहद अहम एशेज सीरीज पर हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट को लगता है कि उनकी टीम एशेज सीरीज जीत एक ही साल में दो बड़ी ट्रॉफी उठा क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का दम रखती है। 

मेजबान इंग्लैंड ने बेहद नाटकीय फाइनल में न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर मात दे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। 

Trending


अब विश्व विजेता का ध्यान एक अगस्त से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही एशेज सीरीज पर है।

बीबीसी ने सोमवार को रूट के हवाले से लिखा है, "यह वही है जो हमने दो-तीन साल पहले से करने के बारे में सोचा है और हम आधा रास्ता तय कर चुके हैं।"

रूट ने कहा, "हम इससे बेहतर स्थिति में नहीं हो सकते। हमने जो हासिल किया है उससे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिला है और हमने इसे आगे ले जाने की बात की है।"

रूट ने कहा, "एजबेस्टन में सेमीफाइनल में जब हम आस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह से खेले.. जो खिलाड़ी वहां थे उन्होंने इसका लुत्फ उठाया और वह अब उससे ज्यादा चाहते हैं : वो है उस मैदान का जो माहौल था वो।"

रूट ने कहा, "संभवत: उसी तरह का एक और बार महसूस करना बेहद उत्साहित करने वाली बात होगी। एशेज क्रिकेट की हमेशा से अलग बात रही है इसलिए यह खिलाड़ियों को अलग एहसास देगी।"28 साल के रूट ने कहा, "यह हमेशा से विशेष रहा है।"

रूट ने 2005 में जीती गई एशेज के बारे में बात की जिसकी तुलना इस बार की विश्व कप जीत से की जा रही है। 2005 में इंग्लैंड ने 1986-87 के बाद एशेज सीरीज जीती थी।

रूट ने कहा, "2005 में मैं 14 साल का था और वो मेरे लिए काफी प्रेरित करने वाली बात थी। उम्मीद है कि हम ऐसा दोबारा कर सकेंगे।"


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS Joe Root