वर्ल्ड कप जीतने के बाद जो रूट ने किया ऐलान, एशेज भी इंग्लैंड टीम जीतेगी ! Images (Twitter)
16 जुलाई। चार दशक से अधिक समय बाद विश्व विजेता का तमगा हासिल करने वाली इंग्लैंड की नजरें अब उसके लिए बेहद अहम एशेज सीरीज पर हैं। इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान जोए रूट को लगता है कि उनकी टीम एशेज सीरीज जीत एक ही साल में दो बड़ी ट्रॉफी उठा क्रिकेट में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का दम रखती है।
मेजबान इंग्लैंड ने बेहद नाटकीय फाइनल में न्यूजीलैंड को बाउंड्री के आधार पर मात दे विश्व कप का खिताब अपने नाम किया।
अब विश्व विजेता का ध्यान एक अगस्त से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही एशेज सीरीज पर है।