19 मई, नई दिल्ली (cricketnmore)। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे बड़ी बुरी खबर ने दस्तक दी है। सनराइजर्स हैदराबाद के सबसे अनुभवी और अफने शानदार फॉर्म में रहने वाले गेंदबाज आशिष नेहरा की हेमस्ट्रींग में चोट आने से पूरे आईपीएल से बाहर हो गए हैं। आशिष नेहरा के आईपीएल से बाहर हो जाने से हैदराबाद के लिए बड़ी मुश्किलात हालात पैदा हो जाएगें।
इस वक्त सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 पर बना हुआ है और अभी भी हैदराबाद की टीम को 2 मैच खेलने हैं। हालांकि नेहरा के बाहर होने से लीग मैच में तो हैदराबाद की टीम को कोई परेशानी नहीं झलनी पड़ सकती है पर प्ले ऑफ वाले मुकाबले में यकिनन सनराइजर्स हैदराबाद को आशिष नेहरा जी की कमी जरूर खलेगी।
गौरतलब है कि 2016 के आईपीएल में आशिष नेहरा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट चटकाए हैं और सबसे कमाल की बात ये रही है कि अपनी गेंदबाजी के दौरान नेहरा जी ने बेहद कम 7.65 इकोनॉमी के साथ गेंदबाजी करी थी।