गुजरात टाइटंस को उनके पहले ही सीज़न में आईपीएल चैंपियन बनाने वाले हेड कोच आशीष नेहरा एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। आईपीएल 2022 के पूरे सीज़न में आपने आशीष नेहरा को बाउंड्री साइडलाइन या टीम डगआउट में एक पेपर पकड़े हुए कई बार देखा होगा। कई भारतीय फैंस जानना चाहते थे कि आखिरकार नेहरा ने इस पेपर में आखिरकार ऐसी कौन सी रणनीति लिखी हुई थी जो वो अपनी टीम को चैंपियन बनाने में सफल रहे।
अगर आप भी इस सवाल का जवाब जानना चाहते थे तो आपका इंतज़ार खत्म हो चुका है क्योंकि आशीष नेहरा ने खुद इस राज़ से पर्दा उठा दिया है। नेहरा ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इस राज से पर्दा हटा दिया है कि आखिरकार वो आईपीएल मैचों के दौरान हाथ में कागज़ लेकर क्यों घूमते थे।
नेहरा ने क्रिकबज पर एक चैट के दौरान पेपर के बारे में पूछे जाने पर हंसते हुए कहा, "कागज पर कुछ भी नहीं था। मुझे नहीं पता कि हर कोई क्यों मानता है कि कागज पर कुछ महत्वपूर्ण था। पेपर पर सिर्फ मेन्यू था की प्रैक्टिस के बाद हमारा मेन्यू क्या होगा। मैं कोई सुपर कोच नहीं हूं। आप की तरह मैं भी बाहर बैठा दर्शक था। जब टीम जीतती है तो आप इन सब चीजों के बारे में बात करते हैं। सभी कोच बहुत मेहनत करते हैं और कभी-कभी, आपको उसका परिणाम मिलता है। गुजरात टाइटंस में हमारा पहला साल वास्तव में अच्छा रहा और हम खुश हैं।"