Advertisement
Advertisement
Advertisement

'ऐसा नहीं था कि उसने एक ओवर में 22 रन लुटाए', चहल को ओवर ना दिए जाने से निराश है आशीष नेहरा

IPL 2022 में युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा(27) विकेट चटकाकर पर्पल कैप अपने नाम किया था।

Advertisement
Cricket Image for 'ऐसा नहीं था कि उसने एक ओवर में 22 रन लुटाए', चहल को ओवर ना दिए जाने से निराश है आ
Cricket Image for 'ऐसा नहीं था कि उसने एक ओवर में 22 रन लुटाए', चहल को ओवर ना दिए जाने से निराश है आ (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Jun 10, 2022 • 04:41 PM

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ युजेंवद्र चहल को सिर्फ 2 ही ओवर फेंकने को मिले, जिस कारण दिग्गज गेंदबाज़ आशीष नेहरा काफी चकित है और अब उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत के फैसले पर अपना बयान दिया है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
June 10, 2022 • 04:41 PM

आशीष नेहरा ने एक जानी मानी वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, 'साउथ अफ्रीका ने 212 रन बनाए और चहल ने सिर्फ दो ओवर ही किए। ऐसा नहीं था कि उन्होंने एक ओवर में 22 रन दिए। आपको पता है कि रन जा रहे हैं। यहां तक ​​कि अक्षर पटेल ने भी बाएं हाथ के डेविड मिलर को एक ओवर किया। इसलिए मेरे लिए यह काफी आश्चर्यजनक था कि युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज ने केवल दो ओवर ही गेंदबाजी की।'

Trending

पूर्व गेंदबाज़ के आगे कहा, 'यहां तक ​​​​कि रस्सी वान डर दुसें भी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। भले ही आपने बाएं-दाएं का कॉम्बिनेशन देखा फिर भी अक्षर पटेल को गेंदबाजी दी। इसलिए मुझे लगता है कि आपको चहल को गेंदबाजी करवानी ही चाहिए थी। मैं समझ सकता हूं कि आप रनों को रोकना चाहते थे, लेकिन एक बार डेविड मिलर ने छक्के मारना शुरू कर दिया, तो आपको चहल को अंदर लाना ही होगा।'

बता दें कि पहले टी20 मुकाबले में कप्तान ऋषभ पंत ने युजवेंद्र चहल को उनके कोटे से सिर्फ 2 ओवर ही दिए थे। वहीं इसके बाद उन्हें आखिरी ओवर में गेंदबाज़ी पर लाया गया जिसके दौरान साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज़ ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर जीत हासिल कर ली। इससे पहले युजवेंद्र चहल को उनके कोटे के पूरे ओवर ना दिए जाने के कारण जहीर खान ने भी सवाल किए थे।

Advertisement

Advertisement