भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है जिसका पहला मुकाबला मेहमान टीम ने 7 विकेट से जीतकर अपने नाम किया है। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ युजेंवद्र चहल को सिर्फ 2 ही ओवर फेंकने को मिले, जिस कारण दिग्गज गेंदबाज़ आशीष नेहरा काफी चकित है और अब उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत के फैसले पर अपना बयान दिया है।
आशीष नेहरा ने एक जानी मानी वेबसाइट से बातचीत करते हुए कहा, 'साउथ अफ्रीका ने 212 रन बनाए और चहल ने सिर्फ दो ओवर ही किए। ऐसा नहीं था कि उन्होंने एक ओवर में 22 रन दिए। आपको पता है कि रन जा रहे हैं। यहां तक कि अक्षर पटेल ने भी बाएं हाथ के डेविड मिलर को एक ओवर किया। इसलिए मेरे लिए यह काफी आश्चर्यजनक था कि युजवेंद्र चहल जैसे गेंदबाज ने केवल दो ओवर ही गेंदबाजी की।'
पूर्व गेंदबाज़ के आगे कहा, 'यहां तक कि रस्सी वान डर दुसें भी बल्लेबाज़ी कर रहे थे। भले ही आपने बाएं-दाएं का कॉम्बिनेशन देखा फिर भी अक्षर पटेल को गेंदबाजी दी। इसलिए मुझे लगता है कि आपको चहल को गेंदबाजी करवानी ही चाहिए थी। मैं समझ सकता हूं कि आप रनों को रोकना चाहते थे, लेकिन एक बार डेविड मिलर ने छक्के मारना शुरू कर दिया, तो आपको चहल को अंदर लाना ही होगा।'